भीनमाल के निकटवर्ती दासपा- पादरा रोड पर तेज रफ्तार के कहर ने राह चलते एक पैदल बुजुर्ग को काल का ग्रास बना दिया।

00:00
00:00

भीनमाल के निकटवर्ती दासपा- पादरा रोड पर तेज रफ्तार के कहर ने राह चलते एक पैदल बुजुर्ग को काल का ग्रास बना दिया। तेज गति  और नियंत्रित पिक अप ने पैदल चल रहे बुजुर्ग को चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार सरथला निवासी नरसाराम पुत्र कस्तूरा राम पुरोहित को एक तेज गति से चल रहे पिक अप ट्रोले ने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस निरीक्षक भैरू सिंह सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भीनमाल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आपको बता दें कि दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वह घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई फिलहाल पुलिस ने भागल सेफ्टा निवासी गोपाल पुत्र थानाराम पुरोहित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पिकअप ट्रोले को जब्त कर पुलिस थाने लाया है।