हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसादी का हुआ आयोजन । हनुमान जी को चांदी का मुकुट धारण करवाया
हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसादी का हुआ आयोजन । हनुमान जी को चांदी का मुकुट धारण करवाया
हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसादी का हुआ आयोजन । हनुमान जी को चांदी का मुकुट धारण करवाया
हनुमान जनमोत्सव पर वानरेश्वर हनुमान मंदिर पर भजन संध्या व महाप्रसादी का हुआ आयोजन । गणपति विहार स्थित वानरेश्नुवर हनुमान मंदिर पर कल भजन संध्या व आज महा प्रसादी का आयोजन किया गया । क्षेत्र वासी भक्त सी ए योगेश पोखरना द्वारा हनुमानजी को चांदी का मुकुट धारण करवाया गया । भजन संध्या में विश्व हिंदू परिषद, उदयपुर के अध्यक्ष सुखलाल लोहार ने समिति के 11 सदस्य का उपर्णा पहना कर स्वागत किय। मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य देवकिशन मेनारिया ने बताया कि भजन संध्या में क्षेत्र की मातृशक्ति जन सहयोग से भजन संध्या व सुंदरकांड का पाठ किया गया। समिति के सदस्य व नगर निगम उदयपुर राजस्व समिति अध्यक्ष व स्थानी पार्षद के अरविंद जारोली ने बताया कि समाज व क्षेत्रवासियों की प्रबल इच्छा थी कि क्षेत्र में हनुमान जी का मंदिर पर भव्य भजन संध्या प्रसादी का आयोजन किया जाए इस कार्य के लिए क्षेत्रीय निवासी श्रीमती चेतना मेनारिया अमूल्य सहयोग दिया । हनुमान जयंती पर महा प्रसादी कर क्षेत्र में सामाजिक समरसता व भक्तिमय वातावरण बनाने के प्रयास किया गया क्षेत्र में धार्मिक आस्था व हिंदू संस्कृति के उत्थान इसे आयोज्यन आवशक है । भजन संध्या व महा प्रसादी में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, विप्र फाउंडेशन के नरेंद्र पालीवाल सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर लोहार गणपत लोहार, गोपाल सोनी नगर निगम के पार्षद भरत जोशी, लोकेश कोठारी, आरती वसीटा व रमेश जैन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारु सहित सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों का सानिध्य मिला महा प्रसादी में क्षेत्र के व स्थानीय नागरिकों की लगभग 2000 से अधिक संख्या रही। इस अवसर पर सुरेश जोशी,अशोक समदानी,ललित सेन,दुर्गेश नागदा,दिनेश मेनारिया,वीरेंद्र सेन,सुंदर कटारिया,गोर्धन लोहार आदि उपस्थित थे धनवाद व आभार क्षेत्रीय पार्षद अरविन्द जारोली ने ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ भारत भूषण ने किया।