उदयपुर के शिविरों में चल रहा एक रुपए में पट्टा लो अभियान
उदयपुर के शिविरों में चल रहा एक रुपए में पट्टा लो अभियान
उदयपुर के शिविरों में चल रहा एक रुपए में पट्टा लो अभियान
उदयपुर में बुधवार को चल रहे शिविर में प्रशासन शहरों के संग अभियान -2021 में राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा। शहरी पट्टा अभियान के तहत नगर निगम उदयपुर जिला आयुक्त ( Commissioner) लोक राज्य सूचना अधिकारी( हिम्मत सिंह बारहठ) ने जनता से भाग लेकर अपना पट्टा लेने का आग्रह किया। और किन-किन स्तर पर पट्टे बांटे जा रहे हैं उसकी जानकारी दी।