*नो बेग डे पर खेल प्रतियोगिता व अभिव्यक्ति कौशल कार्यक्रम का आयोजन। घमंडाराम गोदारा

*नो बेग डे पर खेल प्रतियोगिता व अभिव्यक्ति कौशल कार्यक्रम का आयोजन। घमंडाराम गोदारा
*बायतु:-* विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर बायतु में शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नो बेग डे का आयोजन किया गया।खेल प्रभारी घमंडाराम गोदारा ने बताया कि इस दिवस की योजना कक्षा नायक व कक्षाकार्य की टीम द्वारा बनाई गई।इस अवसर पर शारीरिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कक्षा अनुसार कबड्डी,खो-खो,बैडमिंटन, शतरंज,वॉलीबाल,दौड़ लम्बी कूद,ऊंची कूद,गोला, तस्तरी व भाला फेंक के खिलाड़ियों का चयन कर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें बाल, किशोर व तरुण वर्ग के अनुसार सभी भैया बहिनों ने भाग लिया।कबड्डी खेल प्रभारी घमंडाराम गोदारा,खेमाराम बांगड़वा ने खो-खो गणेशराम कोसरिया ,विष्णुशर्मा बैडमिंटन, शतरंज रेखाराम सुथार व ओमप्रकाश गोदारा तथा एथलेटिक्स बाबूलाल पंवार व रतनलाल जी राव ने निर्णायक की भूमिका अदा की।प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हर विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके।इसी कड़ी में अंत्याक्षरी हिंदी व अंग्रेजी में व महापुरुषों की माला खेल का आयोजन किया गया।