बीएन यूनिवर्सिटी मे शोध गुणवत्ता हेतु बेहतरीन  लिटरेचर रिव्यु पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Organized one day workshop on best literature review for research quality at BN University

बीएन यूनिवर्सिटी मे शोध गुणवत्ता हेतु बेहतरीन  लिटरेचर रिव्यु पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बीएन यूनिवर्सिटी मे शोध गुणवत्ता हेतु बेहतरीन  लिटरेचर रिव्यु पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन


भूपाल नोबल्स फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने बताया की बी एन संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज सेमिनार हॉल मे एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम  बीएन विश्विद्यालय  और जयपुरिया कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, जयपुर   के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। सेमिनार मे शोध के क्षेत्र मे गुणवत्ता बढ़ाने के लिए साहित्य समीक्षा (लिटरेचर रिव्यु ) को बेहतरीन कैसे ढूंढे  और आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए कैसे लिखें। कार्यशाला मे मुख्य वक्ता जयपुरिया कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट, जयपुर के रिसर्च एंड पब्लिकेशन के अधिष्ठाता डॉ सौम्य रंजन साहू थे । डॉ कोमल शर्मा इसके संयोजक थे और इस वर्कशॉप का विषय "बिब्लिओमीट्रिक एनालिसिस एंड विसुअलाइजेशन वोस व्यूवर" था।इसमे लिटरेचर रिव्यु को सरल कैसे बनाया जाये, इंस्टिट्यूट मे सॉफ्टवेयर और डाटाबेस का उपयोग करते हुए हम एक्टिविटी और इफिसिअनसी को कैसे बढ़ाया जाये। आजकल इतना डाटा पब्लिश हो रहा हैं इसलिए हर इंस्टिट्यूट मे रिसर्च डाटा बेस मे जैसे स्कोपस, वेब ऑफ़ साइंस, स्काईमेगो आदि मे इन्वेस्टमेंट करना चाहिए ताकि फैकल्टी, स्कॉलर्स, विद्यार्थियों की रिसर्च आउटपुट बढ़ सके। इसके लिए बहुत से ओपन सौर्स सॉफ्टवेयर, वोस व्यूवर, आर वन, आर स्टूडियो के साथ शोधार्थी  अपना रिसर्च अच्छा कर सकता हैं। इस अवसर पर बीएन विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट प्रोफ एन बी सिंह  ने गुणवत्ता शोध की जरुरत पर बल दिया और आज नेक और इंस्टिट्यूट के मानक मे भी इनका सबसे ज्यादा महत्व हैं। इस अवसर पर फार्मेसी अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह, साहधिष्ठाता डॉ एम एस राणावत, डॉ अंजू गोयल, डॉ चेतन सिंह, डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉ कमल सिंह, , डॉ जय सिंह, डॉ राजेंद्र पाल सिंह, डॉ मिनाक्षी भरकतिया, डॉ एच पी सिंह, डॉ प्रदीप गोयल, डॉ अंशु शर्मा, डॉ जीतेन्द्र सिंह, डॉ भवानी सिंह, हितेश कोठारी और 64 अन्य सभी  विभागों के शिक्षक और शोधकर्ता आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियादर्शीनी कांबले ने किया। अंत मे डॉ कोमल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये जानकारी बीएन विश्वविद्यालय जन संपर्क अधिकारी डॉ के एस राठौड़ ने दी।