परिवहन निरीक्षकों में आक्रोश, उड़न दस्ते को मारपीट की घटना को लेकर सौपा  ज्ञापन।

परिवहन निरीक्षकों में आक्रोश, उड़न दस्ते को मारपीट की घटना को लेकर सौपा  ज्ञापन।

परिवहन निरीक्षकों में आक्रोश, उड़न दस्ते को मारपीट की घटना को लेकर सौपा  ज्ञापन।

सिरोही 

परिवहन निरीक्षकों में आक्रोश, उड़न दस्ते को मारपीट की घटना को लेकर सौपा  ज्ञापन।

 परिवहन विभाग के उड़नदस्ते के साथ  जयपुर में बीते दिन हुई मारपीट की घटना के विरोध में आबूरोड के परिवहन निरीक्षको ने ज़िला परिवहन अधिकारी पी.एन जाट को ज्ञापन दिया। एवं काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करते हुए राजकीय कार्य सम्पादित करने का निर्णय लिया...आपको बता दे कि ड्यूटी के दरम्यान जयपुर में जो मारपीट की घटना घटित हुई उसको लेकर  ज्ञापन सुपुर्द करके विरोध किया...साथ ही दोषियों पर सख्त कानूनी काईवाई की मांग उठाई है। बरहाल पूरी घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया है परन्तु परिवहन निरीक्षकों की मांग है कि मारपीट की घटना में सम्मिलित समस्त आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न उसको लेकर सरकार गम्भीरता दिखाएं।