सुनहरे मौसम में योग से खुशनुमा हुआ पीजी केंपस* बाड़मेर

*सुनहरे मौसम में योग से खुशनुमा हुआ पीजी केंपस*
बाड़मेर : विश्व योग दिवस के अवसर पर 16 राज बटालियन एनसीसी द्वारा राजकीय पीजी महाविद्यालय में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर एस कुशवाहा ने बताया कैडेट्स ने खुशनुमा माहौल में योगा अभ्यास करते हुए अपने आप को योग के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज गुरंग एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर आदर्श किशोर, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सूबेदार सुभाष चंद्र, सूबेदार पुनमाराम, सूबेदार पुनाई मुंडा, केयरटेकर सरिता पवार, केयरटेकर पलाश सहित एनसीसी स्टाफ और अन्य एनसीओ उपस्थित रहे। योगाभ्यास हवालदार रामसिंह के निर्देशन में किया गया।
इसमें राजकीय पीजी महाविद्यालय, एमबीसी कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया।