अरटी मे दिखा पैंथर दहशत में लोग 

अरटी मे दिखा पैंथर दहशत में लोग 

अरटी मे दिखा पैंथर दहशत में लोग 
अरटी मे दिखा पैंथर दहशत में लोग 

अरटी मे दिखा पैंथर दहशत में लोग 

फागलिया

पंचायत समिती के फागलिया के गीड़ा मे अल सुबह किसानो ने पैंथर के निशान देखकर सन्देंह जताया वही कुछ ही समय बाद पैंथर द्वारा  एक व्यक्ति पर हमला करने की  सुचना मिली की अरटी गांव मे एक खेत मे खड़ी अरण्डी की फसल मे पैंथर छुपा हुआ है  सुचना मिलने पर बाखासर पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल बिश्नोई व  पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तब अचानक फसल से बहार निकल कर एक व्यक्ति पर फिर हमला कर दिया जिससे व्यक्ति के शरीर के पीछले हिस्से मे घाव हो गये वही खबर लिखे जाने तक पैंथर  पकड़ा नही गया था मौके पर बाखासर एसएचओ,कमलेश कुमार ,जगदीश बिशनोई ,महिला कॉन्स्टेबल पूजा पवार व चौहटन फॉरेस्ट विभाग से भंवर जी रेंजर्स दिलीप सिंह ,हिमान्सु जी सहित कई लोगो की भीड़ मौजुद रही तथा आस पास के ईलाके के रहवासियो से अपील की  पैंथर पकड़ा न जाये तब तक किसान व बच्चो अपने घरो मे रहे  जोधपुर से  रेस्क्यू टीम अरटी के लिये रवाना हो गयी थी ।