मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लोगो ने करवाया कोविड टीकाकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लोगो ने करवाया कोविड टीकाकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लोगो ने करवाया कोविड टीकाकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लोगो ने करवाया कोविड टीकाकरण

बाड़मेर। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ने पुरजोर से शुरुआत कर दी हैं जिसको देखते हुए आज भाडखा में नवरचना महिला विकास ट्रस्ट अहमदाबाद व वेदांता, केयर्न ऑइल एंड गैस के सहयोग से जिला स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | भाडखा चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार चौधरी ने बताया की आज के शिविर में संचारी व गैरसंचारी रोगों की जाँचकर मरीजों को दवाइयाँ वितरण कि गई | वेदांता, केयर्न सीएसआर मैंनेजर राहुल शर्मा ने बताया की लोगो को इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभान्वित होने हेतु नवरचना  टीम  द्वारा पहले माईकिंग की जाती हैं जिससे लोग जागरूक हों कर इस शिविर का अधिक लाभ प्राप्त कर सके आज के शिविर में कोरोना के दोनों डोज़ के कुल 140 लोगो ने टीकाकरण करवाया साथ ही 120 लोगो को स्वास्थ्य की जाँचकर दवाइयाँ वितरण की गई | आज के इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. विमला कुमावत छगन लाल, गेमरा राम, कीर्ति सिंह सुआ देवी ने अहम् भागीदारी निभाई | शिविर में संस्था से  मांगू सिंह भाटी व प्रकाश सिंह ने अपना योगदान दिया |