चंद्रप्रभा उपाध्याय को फार्मेसी में पीएचडी की उपाधि
PhD in Pharmacy to Chandraprabha Upadhyay

चंद्रप्रभा उपाध्याय को फार्मेसी में पीएचडी की उपाधि
भूपाल नोबल्स संस्थान के फार्मेसी संकाय में चंद्रप्रभा उपाध्याय को उनके शोध विषय -"डेवलपमेंट, इवेलुएशन एंड ऑप्टिमाइजेशन आफ आइबुप्रूफेन डेंटल जेल" पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। चंद्रप्रभा उपाध्याय ने अपना शोध कार्य डॉ मीनाक्षी भरकतिया, सहआचार्य, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, उदयपुर के निर्देशन में पूरा किया। इनका शोध कार्य इंडियन पेटेंट में प्रकाशित किया गया है।