कन्हैया जी की स्मृति में पौधारोपण एवं तुलसी वितरण 

कन्हैया जी की स्मृति में पौधारोपण एवं तुलसी वितरण 

कन्हैया जी की स्मृति में पौधारोपण एवं तुलसी वितरण 
ज्वाला फाउंडेशन की ओर से श्री कन्हैया लाल जी की स्मृति में आज अमल का कांटा स्थित पार्क में संस्थापिका साधना सोनी के सानिध्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं साथ ही वहां के निवासियों को तुलसी का पौधा  बांट कर मोन श्रद्धांजलि अर्पित की गई
 कार्यक्रम में पार्षद गौरव प्रताप सिंह, बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ,पूर्व पार्षद पति महेंद्र सिंह चौहान, शांता मेनारिया, वंदना सेन     आदि उपस्थित थे