अवैध डोडा पोस्त पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध डोडा पोस्त पर पुलिस की कार्रवाई

अवैध डोडा पोस्त पर पुलिस की कार्रवाई
रहवासीय घर में दबिश देकर पुलिस ने 70 किलो डोडा पोस्त किया जब्त, 1 गिरफ्तार
चौहटन (बाड़मेर)-बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत चौहटन आगोर में एक घर से पुलिस ने 70 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौहटन आगोर सरहद में एक घर में अवैध डोडा पोस्त की खेप पड़ी है। इस पर पुलिस की टीम ने ढाणी में दबिश दी।तलाशी के दौरान एक कमरे में चार कट्टे डोडा पोस्त से भरे हुए मिले। इस पर पुलिस ने कट्टों को बरामद कर लिया। चौहटन आगोर निवासी भागीरथ विश्नोई (42) पुत्र भारूराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि डोडा पोस्त कहां से लेकर आया और किसको बेचने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच बिजराड़ थानाधिकारी भंवराराम को दे दी है। गौरतलब है कि चौहटन पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को चौहटन पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक के साथ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।