बाड़मेर-रबासर सरहद में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

बाड़मेर-रबासर सरहद में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

बाड़मेर-रबासर सरहद में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

बाड़मेर-रबासर सरहद में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम गहन तलाश व साइबर सूचनाओं के आधार पर 4 मुल्जिमो को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद हत्या करना स्वीकार करना व अवैध सम्बन्धो से उपजी द्वेष की कहानी आई सामने, थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने प्रेस नोट जारी कर किया वारदात का खुलासा. बताया मृतक व मुल्जिमो एक महिला के साथ अवैध सम्बन्धो के चलते पनपा था द्वेष अवैध सम्बन्धो में द्वेष के चलते दोस्तो के साथ मिलकर हत्या को दिया अंजाम, पुलिस ने रमदान खान, वरकत खान, हाकम खान निवासी रबासर एवं रोशन खान धनाऊ को किया गिरफ्तार, चौहटन थाना के रबासर में वासन खान की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार वारदात का हुआ खुलासा