पुलिस ने स्वसंज्ञान से मामला दर्ज कर हिष्ट्रीशीटर को पिस्टल के साथ दबोचा
पुलिस ने स्वसंज्ञान से मामला दर्ज कर हिष्ट्रीशीटर को पिस्टल के साथ दबोचा

उदयपुर
पुलिस ने स्वसंज्ञान से मामला दर्ज कर हिष्ट्रीशीटर को पिस्टल के साथ दबोचा
उदयपुर में 6 दिन पहले एक वकील के घर के बाहर हवाई फायर करने वाले हार्डकोर अपराधी सिलवेस्टर को भूपालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि आरोपी सिलवेस्टर उर्फ दीपू हार्डकोर अपराधी है,आरोपी नाथद्वारा से गुजरात के अहमदाबाद जाने की फिराक में था।आरोपी सिलवेस्टर उर्फ दीपू के खिलाफ उदयपुर के कई थानों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।लूट, हत्या, अवैध हथियार रखने और फिरौती मांगने जैसे अपराध शामिल है।आरोपी कुख्यात आजम खान, सोहराबुदृीन और तुलसी प्रजापति का साथी भी रहा है।