कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भीनमाल

भीनमाल। कस्बे में कोरोना जागरूकता को लेकर पुलिस ने रूट मार्च किया। पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा व पुलिस निरीक्षक दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो से रूट मार्च निकालकर लोगों को मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाए रखने सहित कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक किया। पुलिस उप अधीक्षक चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम व गाइडलाइन की पालना एवं जागरूकता के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। लोगों को समझा कर  मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के बाद भी नियमों की पालना नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक ने लोगों को मास्क पहनाकर जागरूकता का संदेश दिया। रूट मार्च में जगतसिंह, भैरूसिंह सोलंकी, मदन चौधरी, किरणकुमार, सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।