ऑनलाइन सट्टा खेलते पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को पकड़ा रंगे हाथ, बरामद किया कीमती सामान

ऑनलाइन सट्टा खेलते पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को पकड़ा रंगे हाथ, बरामद किया कीमती सामान

उदयपुर:  जिले में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर राशि हड़पने वाली गैंग की खबर मिलते ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस दौरान पुलिस की टीम ने मुख्य सरगना नवीन साहू सहित नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध व्यापारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तब जिला पुलिस अधीक्षक समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर ठाकुर और सीओ शिप्रा राजावत ने एक टीम तैयार की। जिसमें थाना अधिकारी पुलिस थाना योगेंद्र व्यास, जिला डीएसटी टीम प्रभारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ। इस दौरान गठित टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार गुप्तेश्वर रोड पर पहुंचकर एक बंद मकान पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें वहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे, लैपटॉप , मोबाइल और पासबुक, चेकबुक व काफी नकद धनराशि आदि मिली। इतना ही नहीं, वहां पुलिस को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए कई लोग मिले, जो विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर उन्हें सट्टा खिलाते हैं। इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना नवीन साहू सहित कुल 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फुरकान एवं आरती शर्मा निवासी उदयपुर का नाम भी सामने आया है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस अब जल्द ही इन आरोपियों की कोर्ट में पेशी करेगी।

न्यूज सोर्स जनता की आवाज