पॉलिसी अपडेट:मजाक उड़ाना पड़ेगा भारी -पत्रकारों, नेताओं और सेलिब्रिटी का,सेक्शुअल कंटेंट पोस्ट करने पर अकाउंट बैन होगा
पॉलिसी अपडेट:मजाक उड़ाना पड़ेगा भारी -पत्रकारों, नेताओं और सेलिब्रिटी का,सेक्शुअल कंटेंट पोस्ट करने पर अकाउंट बैन होगा

सैन फ्रांसिस्को
पॉलिसी अपडेट: मजाक उड़ाना पड़ेगा भारी -पत्रकारों, नेताओं और सेलिब्रिटी का,सेक्शुअल कंटेंट पोस्ट करने पर अकाउंट बैन होगा
पब्लिक फिगर जैसे सेलिब्रिटी, पॉलिटीशियन, क्रिकेटर और पत्रकार को टारगेट करता है यदि कोई यूजर तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।यूजर की प्रोफाइल, पेज, ग्रुप या इवेंट को हटा दिया जाएगा। कंपनी ने पॉलिसी में अपडेट किया है।फेसबुक सेक्शुअल कंटेंट पोस्ट करने वाले अकाउंट को बैन करेगा।यूजर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार, क्रिकेटर और पॉलिटीशियन के मीम्स बनाकर शेयर कर देते हैं।अब मजाक उड़ाना लोगों पर भारी पड़ सकता है।फेसबुक के ग्लोबल सेफ्टी हेड एंटीगोन डेविस ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि लोगों की छवि खराब करने और ऑनलाइन उत्पीड़न करने वाले यूजर से सख्ती से निपटा जाएगा। बदलाव करके पब्लिक फिगर और इंडिविजुअल के बीच फर्क को हाइलाइट किया है,ताकि अभिव्यक्ति की आजादी को सही तरीके से लागू किया जा सके।डायरेक्ट मैसेज भेजने के नियम में बदलाव होगा। कंपनी प्रोफाइल और पोस्ट पर कमेंट को सिक्योर करेगी।लोगों को टारगेट करने वाले पोस्ट फेसबुक हटाएगा। फेसबुक ने 1,259 अकाउंट, पेज और ग्रुप को बैन कर दिया है, जो पब्लिक डिबेट में प्लान कर हेरफेर करते हैं।