सियासत राजस्थान की: पहले मैं थांसू दूर नहीं, अब मैं कहीं भी रहूं राजस्थान में सक्रिय रहूंगा।
सियासत राजस्थान की: पहले मैं थांसू दूर नहीं, अब मैं कहीं भी रहूं राजस्थान में सक्रिय रहूंगा।

सियासत राजस्थान की: पहले मैं थांसू दूर नहीं, अब मैं कहीं भी रहूं राजस्थान में सक्रिय रहूंगा।
राजस्थान की राजनीति और गिरगिट हमेशा रंग बदलते रहते हैं ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले हमेशा कहते थे कि मैं थासु दूर नहीं तो अभी वह हर सभा में कहते हैं मैं कहीं भी रहूंगा आपके साथ रहूंगा।यह बयान राजनीतिक गलियारों में बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है माना जा रहा है कि अशोक गहलोत को अब केंद्र में भेजने की तैयारी चल रही है अगले चुनाव के पश्चात अशोक गहलोत को केंद्रीय समिति में बड़ा पद देखकर उनके अनुभव का लाभ लेने की कोशिश करेंगी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी माना जा रहा है कि राजस्थान की कमान सचिन पायलट को साफ कर युवा नेता को तवज्जो देने का काम करेगा आलाकमानसूत्रों से एक खबर मिली है कि अशोक गहलोत फिर भी राजस्थान से मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं । गहलोत अपने कार्यकर्ताओं को हमेशा कहते हैं कि मैं जहां पर भी रहूंगा के साथ रहूंगा और आपके सुख दुख में साथ रहूंगादेखा जाए तो भविष्य का फैसला भविष्य के गर्भ में है ।पर सूत्रों के हवाले से यह पता चलता है कि सचिन पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी देकर राजस्थान का बड़ा सेहरा कोशिश कर सकती है कांग्रेसी आलाकमान और गहलोत के अनुभव का फायदा लेने के लिए उन को दिल्ली बुलाया जा सकता है