प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 पूरा इंदौर शहर सज धज कर विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए तैयार हैl
Pravasi Bhartiya Sammelan 2023 Indore

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 इंदौरl प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 पूरा इंदौर शहर सज धज कर विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए तैयार हैl
भारत के सबसे साफ और स्वच्छ शहर इंदौर में 8 जनवरी से 17 वा प्रवासी भारती दिवस सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है सम्मेलन के लिए इंदौर पूरी तरह सज धज कर तैयार हो गया है और अतिथियों के स्वागत की तैयारी इंदौर एयरपोर्ट से आयोजन स्थल और होटलों तक की गई हैl प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद
इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे ऑस्ट्रेलिया से संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगे पीवीडी का विषय है प्रवासी अमृत काल मैं भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार इसमें अगले 30 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण और नए भारत किस दृष्टिकोण को प्राप्त करने में प्रवासी भारतीयों को द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है यह सम्मेलन तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रस्तुत होगाl
70 देश से प्रवासी पहुंचेंगेl
17 प्रवासी सम्मेलन मैं 70 देशों से एन आर आई इंदौर पहुंचेंगे अब तक 70 देशों से 3500 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया हैl कार्यक्रम में दुबई,ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, कतर, ओमान, यूएसए, यूके, कुवैत और मलेशिया सहित कई देशों के बड़े प्रवासी प्रतिनिधि मंडल भाग लेंगेl
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 11 से 12 जनवरी तक होने वाली सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 500 से ज्यादा प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे इसमें आदित्य बिरला की कुमार मंगलम बिरला टाटा
इंटरनेशनल के नोएल टाटा बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज अदानी समूह के प्रणव अदानी आईटीसी के संजीव पुरी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय किर्लोस्कर पुनीत डालमिया और अजय पिरामल बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज शामिल होंगे l