बालाजी मंदिर की पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों  पर

बालाजी मंदिर की पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों  पर

बालाजी मंदिर की पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों  पर


भीनमाल


भीनमाल :- जसवंतपुरा मार्ग पर हातमताई जोड़ के समीप में नवनिर्मित मनोकामना सिद्ध श्री सालासर बालाजी मंदिर की पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत यज्ञ , भजन संध्या , सुंदरकांड व अन्य आयोजन के लिए पांडाल बनाए जा रहे है। डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि 18 जनवरी से प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज होगा। 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में साधु-संतों के सानिध्य में प्राण-प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना होगी। गोपालचंद जीनगर ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए  शहर व गांव के सर्वसमाज के प्रतिष्ठित व समाजसेवी लोगों को आमंत्रण पत्रिका देकर न्यौता दे रहे है। बैठक में प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए डॉ अरुण कुमार दवे, नरेश सुखाड़िया, मीठालाल जांगिड़, संदीप देसाई, गोपाल शर्मा, प्रकाश शर्मा, फूलाराम, किशोर माली, जुगराज, रमेश कुमार, नेमलाल, राहुल बारड, सहित कई कार्यकर्ता लगे हुए है।