अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति विभिन्न समितियों कि बैठक के साथ विक्रम उत्सव की तैयारियां जोरो पर

Preparations for Vikram festival in full swing with various committees meeting

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति  विभिन्न समितियों कि बैठक के साथ विक्रम उत्सव की तैयारियां जोरो पर

अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति

विभिन्न समितियों कि बैठक के साथ विक्रम उत्सव की तैयारियां जोरो पर

भारतीय काल गणना की वेज्ञानिकता पुस्तक का हुवा विमोचन

उदयपुर 12 मार्च। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति इस वर्ष विक्रम उत्सव के अंतर्गत पखवाड़े का आयोजन विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण और जन चेतना की दृष्टि से आयोजित कर रही है।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुवे बताया कि लोगो के बीच में जन जागरण करने की दृष्टि से इस वर्ष समिति करीब दस हजार छोटी पुस्तिका निशुल्क वितरित करेगी जिसमे भारतीय काल गणना की वेज्ञानिकता युवाओ तक, परिवारों तक, जन जन तक पहुंच सके। इस दृष्टि से उन्होंने स्वयं पुस्तक लिखकर छपवाई है जो निशुल्क वितरित की जाएगी।

उक्त पुस्तक का विधिवत लोकार्पण व विमोचन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैश्य सम्मेलन में किया।

इस अवसर पर शेखावत का समिति की ओर से पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढाकर तथा बरवे रामायण पुस्तक भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शेखावत ने कहा की नववर्ष संवतसर के इस आयोजन के माध्यम से भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का यह बहुत सार्थक प्रयास है। इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे कहा की इस प्रकार का साहित्य हर परिवार में हर एक वर्ग के लोगो को पढ़ना चाहिए तथा अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।

इसी बीच विभिन्न समितियों की बैठकों के आयोजन का क्रम जारी रहा जिसमे बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह पवार ने विभिन्न स्थानों पर जाकर बैठक का आयोजन कर आगामी दिनों होने वाले नव संवतसर कार्यक्रमो में विशेषकर विक्रमादित्य विरासत परिक्रमा के सन्दर्भ में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने और श्रेष्ठ लोगो का चयन कर उनका सम्मान करने की बात कही। समिति ने समाजो से आहावन किया की वे समिति को ऐसे नाम सुझाए जाय जिन्हे वास्तव में विक्रमादित्य गौरव सम्मान प्रदान किया जा सके।

आज 13 मार्च सोमवार को समिति पत्रकार वार्ता में नववर्ष के विभिन्न कार्यक्रमो की घोषणा करेंगी। 

पुस्तक विमोचन के अवसर पर के के गुप्ता,अनिल नाहर, शांति लाल लेलेवात, डॉ प्रशांत अग्रवाल, समिति के कमलेन्द्र सिंह पवार, कांता कुमावत, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत,डॉ यज्ञ आमेटा, रजनीश कुमावत सहित गणमान्य उपस्थित थे।