वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

वार्षिकोत्सव के दौरान हुआ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेबारीयो का गोलुआ बापुड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान समारोह का शुभारंभ अतिथियों के हाथों से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसके बाद होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण कर मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम में पूर्व ग्रामदानी अध्यक्ष जगाराम देवासी, उपसरपंच ऊकाराम देवासी, पूर्व उपसरपंच सरेदान पोसिंतरा, पीईईओ सरूपाराम रेबारी, प्रधानाध्यापक खेतदान चारण, ईश्वर सिंह उम्मट सहित शिक्षकगण, विद्यार्थी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।