बी एन फार्मेसी के डॉ कमल सिंह राठौड़ को  गुरु सम्मान समारोह मे  प्रोफेसर एम एल श्रॉफ फार्मा रिकॉग्निशन  अवार्ड

बी एन फार्मेसी के डॉ कमल सिंह राठौड़ को  गुरु सम्मान समारोह मे  प्रोफेसर एम एल श्रॉफ फार्मा रिकॉग्निशन  अवार्ड

बी एन फार्मेसी के डॉ कमल सिंह राठौड़ को  गुरु सम्मान समारोह मे  प्रोफेसर एम एल श्रॉफ फार्मा रिकॉग्निशन  अवार्ड

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के अधिष्ठिता डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया की फार्मा लोक द्वारा आयोजित "फार्मा गुरु सम्मान समारोह" में चुने गये " प्रोफेसर एम एल श्रॉफ फार्मा रिकॉग्निशन  अवार्ड" हेतु देश भर के 51फार्मा शिक्षकों को चुना गया, जिसमे भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के फार्मेसीयुटिक्स विभागाध्यक्ष  और बी एन विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ को चुना गया। प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह  सिसोदिया ने बताया की अभी हाल ही भूपाल नोबल्स फार्मेसी विभाग के डॉ कमल राठौड़  और डॉ अमित भार्गव ने जे एस एस मेडिकल कॉलेज, मैसूर कर्नाटक की 50 वी जयंती पर आयोजित 25 वी एसोसिएशन ऑफ़ फार्मेसी टीचर्स ऑफ़ इंडिया की कांफ्रेंस मे भाग लिया और फार्मेसी शिक्षा व  शोध और नये आयाम पर संगोष्ठी मे भाग लिया। यंहा के रिसर्च स्कॉलर सुरेंद्र सिंह सौरभ  ने फार्मूलेशन  एंड इवैल्यूएशन ऑफ़ सेटरीज़ीन इन सीटू ओक्युलर जेल फॉर एलर्जीक कंडीशंस विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। बी एन फार्मेसी के पूर्व प्राचार्य प्रोफ.जी डी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ राठौड़  और  अन्य फैकल्टी की उपलब्धियों के लिए बी एन संस्थान और विश्वविद्यालय के अधिकारियो, चेयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंह  सिंगोली, सचिव डॉ महेंद्र सिंह  आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विश्वविद्यालय प्रेसिडेंट प्रो. एन बी. सिंह और रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़  ने बधाई प्रेषित की और राष्ट्रीय स्तर पर भूपाल नोबल्स का नाम करने पर गौरव महसूस किया।