ग्राम पंचायत रेवदर के आंगनवाड़ी केंद्र पर म्हारे गांव टीबी नापसारे पाव कार्यक्रम आयोजित*

ग्राम पंचायत रेवदर की आंगनवाड़ी सेंटर पर ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 15 अगस्त 2022 से 24 अप्रैल 2022 तक चलने वाले म्हारे गांव " *टीबी ना पसारे पाव* " के अंतर्गत टीबी चैंपियन रेवदर ब्लॉक के टीबी चैंपियन श्री किशन लाल ने सभी को टीबी रोग के बारे में जांच,बचाव एवं उपचार की संपूर्ण जानकारी दी गई!सभी को समझाया कि अपने वार्ड में आसपास जो भी ऐसे व्यक्ति को जिसे की जिसे कि 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी हो, शाम के समय हल्का बुखार, पसीना आता हो, लगातार कई दिनों से उसका वजन कम हो रहा हो, बलगम में खून आता तो उसकी पहचान करके उन्हें रेवदर हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजें तथा उसकी समय पर जांच करवा कर ,यदि रोगी पाया जाता है तो उसे मुफ्त में टीबी के इलाज पर लाना है निशुल्क जांच के साथ निशुल्क दवाइयां देकर निक्षय पोषण योजना से जोड़कर उन्हें स्वस्थ बनाना है! इसमें आशा सहयोगिनी लता देवी, हर्षा जोशी, आगनबाडी कार्यकर्ता लीला देवी एवं वार्ड के अंशी,आशा नैना, सीमा कुंवर,पुष्पा देवी,मथुरा देवी, फिरोजा बानू, रेखा जीतू देवी आदि ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया!