पाली जिले के लिए गर्व के पल - सेन समाज की बेटी निराली सैन को राष्ट्रीय सम्मान उम्मीद रत्न 2021 से सम्मानित
पाली जिले के लिए गर्व के पल - सेन समाज की बेटी निराली सैन को राष्ट्रीय सम्मान उम्मीद रत्न 2021 से सम्मानित

पाली जिले के लिए गर्व के पल - सेन समाज की बेटी निराली सैन को राष्ट्रीय सम्मान उम्मीद रत्न 2021 से सम्मानित
पाली जिले के छोटे से गांव लाटाडा में जन्मी एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली सेन समाज की बेटी जिसने केवल समाज का नहीं पूरे गांव का ही नहीं संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया , उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन द्वारा निराली सेन को सामाजिक धार्मिक कार्य में उचित रूचि को देखते हुए राष्ट्रीय उम्मीद रत्न 2021 से सम्मानित किया गया आपको बता दें कि सेन द्वारा समाज सेवा व कई हिंदू संगठनों और गौ सेवा के कार्य क्षेत्र में बहुत पूर्ण योगदान भी दे रहे हैं और भी संघ के प्रदेश स्तर पर साहित्य धार्मिक विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित प्राप्त हो चुके हैं उनके सम्मान से उनको फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों द्वारा बधाई का ताता लग गया वहीं इस ख़बर से पूरे गांव और सैन समाज में खुशी का माहौल छा गया