शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन केकङी में, जिले से जाएंगें सैकङो शिक्षक

Provincial Educational Conference of Teachers Association Progressive in Kekgari, hundreds of teachers will go from the district

शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन केकङी में, जिले से जाएंगें सैकङो शिक्षक

शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन केकङी में, जिले से जाएंगें सैकङो शिक्षक

बाङमेर : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 60वाँ प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 नवम्बर को केकङी, अजमेर में आयोजित होना तय हुआ है। इसके सफल आयोजन के लिए सभी जिलों और ब्लाॅक स्तरों पर तैयारियां चल रही है। सम्मेलन में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों के हितों और चुनौतियों पर दो दिन गहन चिंतन मनन किया जाएगा। 
संघ जिलाध्यक्ष चुतराराम सियाग ने बताया कि जिले के सभी 21 ब्लाॅकों में शैक्षिक सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। ब्लाॅक अध्यक्षों के नेतृत्व में शिक्षकों से संपर्क व संवाद किया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता भेराराम आर भाकर ने बताया कि शुक्रवार को रामसर ब्लाॅक क्षेत्र में शिक्षकों से संपर्क किया और पीले चावल देकर सम्मेलन में चलने का निमंत्रण दिया। 
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बामणिया गोतमदास शर्मा नवलाराम इमरानखान सुरेन्द्र कुमार लायकसिंह बाबूराम सेजू वीणा शर्मा राधा कमलेश कुमार कैलाश शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।