जालौर में सार्वजनिक सड़क पर हुआ कब्जा

जालौर में सार्वजनिक सड़क पर हुआ कब्जा
जालोर : मोदरान मे आबादी भुमि का रास्ता बंद कर अतिक्रमण प्रशासन व ग्राम पंचायत मौन
मोदरान। स्थानीय ग्राम पंचायत के अंतर्गत वार्ड संख्या 9 मे राजपुरोहितो के मौहल्ले मे एक ग्रामीण द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने के बारे मे राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन, जालोर जिला कलेक्टर हेल्पलाइन ,सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी को लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद गांव मे आबादी भुमि पर रास्ते मे दिवार निकाल कर अतिक्रमण किया जा रहा है।
ग्रामीण कल्याण सिंह ने प्रशासन को ज्ञापन देकर बताया कि मोदरान ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 पर आबादी भुमि व करीब राजपुरोहित समाज के 40 परिवार के लिए व ज्वाला माताजी मंदिर व गोगाजी मंदिर जाने के रास्ते पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है।
लेकिन स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच व जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाने व ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जा रहा हैं उल्टा गोपाल सिंह वरदाजी राजपुरोहित द्वारा सडक मार्ग पर पक्का निर्माण करवा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य मार्ग से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए।
अगर तत्काल ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन अतिक्रमण नही हटाया तो ग्रामीणो द्बारा जिला मुख्यालय पर आन्दोलन किया जाएगा ।जिसकी पुरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इनका क्या कहना है
उनको अतिक्रमण नोटिस दे दिया है तीन दिन से कार्य बंद है उनका पट्टा है वहा पर मकान की दिवार निकाल रहे है पहले रास्ते मे अतिक्रमण कर रहे थे उनको नोटीस देकर पाबंद कर दिया है।
जितेंद्र जोशी
ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत मोदरान
रास्ते मे दिवार निकाल कर उस पर प्लास्टर भी कर दिया है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन से रास्ते मे बनाया दिवार को नही हटवाया और कार्य आज भी जारी है।
कल्याण सिंह राजपुरोहित
ग्रामीण वार्ड संख्या 9 मोदरान