01अभियुक्त के विरूद्ध सराहनीय पैरवी कर दिलायी गयी आजीवन कारावास की सजा
01अभियुक्त के विरूद्ध सराहनीय पैरवी कर दिलायी गयी आजीवन कारावास की सजा

01अभियुक्त के विरूद्ध सराहनीय पैरवी कर दिलायी गयी आजीवन कारावास की सजा
थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-197/2008 धारा 363,366,376 भादवि व 3(2)5,33(1)xii एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित 01 अभियुक्त उदयराज मौर्य पुत्र बिन्देश्वर नि0 मुक्खा थाना घोरावल सोनभद्र के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय प्रयासों/पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक-23.11.2021 को माननीय एएसजे/एसपीएलजे/एससी/एसटी न्यायालय सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को आजीवन कारावास एवं 45000 रुपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड न अदा करने पर 06 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया