बाड़मेर। फसल मुआवजे को लेकर आरएलपी उतरी सड़कों पर: गुड़ामालानी उपखंड पर दिया धरना, किसान जली फसले लेकर पहुंचे एसडीएम ऑफिस,
बाड़मेर। फसल मुआवजे को लेकर आरएलपी उतरी सड़कों पर: गुड़ामालानी उपखंड पर दिया धरना, किसान जली फसले लेकर पहुंचे एसडीएम ऑफिस,

बाड़मेर। फसल मुआवजे को लेकर आरएलपी उतरी सड़कों पर: गुड़ामालानी उपखंड पर दिया धरना, किसान जली फसले लेकर पहुंचे एसडीएम ऑफिस,
बाड़मेर। बाड़मेर, में बदलते मौसम की वजह से किसानों की रबी की फसलें जल रही है। जली हुई फसलों को सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर आरएलपी ने गुड़ामालानी उपखंड पर धरना प्रदर्शन किया। आरएलपी व किसानों ने उचित मुआवजा व अनुदान दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान किसान हाथ में जली फसलें लेकर पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान फसलों को भी दिखाया।
दरअसल, बीते 8-10 दिनों से लगातार बदल रहे मौसम से किसानों की रबी की फसलों में झुलसा एवं छाछ्या रोग लग गया है। रोग का असर सबसे ज्यादा जीरे पर पड़ा है। जीरे की बुआई की आधी फसलें जल गई है। खेतों में खड़ी जीरे की फसल खराब हो रही है। बाड़मेर जिले के चौहटन, धोरीमन्ना, बाड़मेर, गुड़ामालानी, गडरारोड, रामसर इलाके में इसका सबसे ज्यादा खराबा हुआ है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी ) ने सोमवार को गुड़ामालानी उपखंड पर जीरे, इसबगोल व रायड़ा फसलों की गिरदावरी करवाकर सरकार किसानों को जल्द मुआवजा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद एसडीएम को सीएम अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान गुड़ामालानी उपखंड के काफी संख्या में किसान मौजूद थे।आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष ताजाराम ने कहा कि रबी की फसलें जलकर नष्ट हो गई है इससे किसान परेशान व हताश है। किसानों ने बैंकों व साहूकारों से ऋण लेकर फसल की बुवाई की थी। अब फसलें नष्ट होने से किसानों को चिंता सता रही है कि वह कर्जा कैसे भरेंगा। फसलें जलने से पूरा किसान वर्ग दुखी है। हमारी सरकार से मांग है कि फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द मुआवजा व अनुदान राशि जारी करें। सरकार ने हमारी मांगों को जल्द नहीं माना तो मजबूरन किसानों के साथ अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करेंगे।