राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से की मुलाकात

Rathore met Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra

राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से की मुलाकात
राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से की मुलाकात

राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से की मुलाकात

जैसलमेर 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा बुधवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से गुजरी। 
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं प्रदेश समन्वयक AICC राजस्थान रिसर्च विभाग आजाद सिंह राठौड़ ने भी यात्रा में भाग लिया।

राठौड़ सवाई माधोपुर जिले के भाड़ौती से बाढ़श्यामपुरा टोंड (बामणवास) में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आजाद सिंह बाड़मेर का राहुल गांधी से परिचय कराया।

राठौड़ ने अपनी लिखी पुस्तक बलोचिस्तान द हाइट्स ऑफ ऑपरेशन राहुल गांधी को भेंट की। राठौड़ ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पश्चिमी राजस्थान के युवाओं के मुद्दों को लेकर चर्चा एवं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात की। राठौड़ ने बताया कि राहुल जी ने आजादी के बाद सबसे बड़ी कठिन यात्रा शुरू की है, जिस रूप में यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ हुई है, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान आई है और जहां-जहां राहुल गांधी जी जा रहे हैं, कारवां बढ़ता ही जा रहा है।

बुधवार के दिन सुबह की यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक मुकेश भाकर, विधायक रामनिवास गावड़िया समेत कई नेता यात्रा में शामिल हुए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से केंद्र की भाजपा सरकार पर दबाव बढ़ा है एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका भारी फायदा मिलेगा। राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी ने करीब 2700 किलोमीटर की यात्रा कर के भारत की राजनीति में एक लंबी लकीर खींच दी है। यह यात्रा इतिहास बना चुकी है। वहीं वर्तमान में भाजपा का कोई नेता ऐसा नहीं है जो आमजन के बीच सड़कों पर उनकी समस्या सुन रहा हो।