राजस्थान सम्रग शिक्षक संघ
राजस्थान सम्रग शिक्षक संघ
सिरोही
राजस्थान सम्रग शिक्षक संघ के प्रदेशध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार ने 29 नवंबर एवं 30 नवंबर 2021 को होने वाले जिला शैक्षणिक अधिवेशन को लेकर राजस्थान सरकार शिविरा पंचांग के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में संघ का जिला शैक्षिक अधिवेशन आयोजित करने के लिए शिक्षा संभागवार प्रभारियों की नियुक्ति कर सफल आयोजन के निर्देश दिए,कोराना कै विषम हालात के मद्देनजर जिला शैक्षिक अधिवेशन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जैसी भी परिस्थितियां हो कोविड-19 की पालना करते हुए आयोजित अवश्य किए जावे,डिंगार द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार शिक्षा संभाग जयपुर के लिए संगठन के मुख्य महामंत्री हरीश चंद्र प्रजापति,जोधपुर के लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा,भरतपुर संभाग के लिए उपाध्यक्ष कालूराम मीणा,बीकानेर संभाग के लिए प्रदेश संगठन मंत्री मोहन स्वामी,उदयपुर संभाग के लिए महेश सनाढ्य,चुरू संभाग के लिए विक्रम सिंह सिहरा,कोटा संभाग के लिए यशवीर सिंह चौहान,पाली संभाग के लिए मांगीलाल परमार एवं अजमेर संभाग के लिए रामधन बेरवा एवं सरोज राठौर को प्रभारी बनाया गया है,इन सभी को अपने संभाग के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्रियों से समन्वय स्थापित करते हुए जिला शैक्षिक अधिवेशन सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।