राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित; रक्तकोष फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस ने 78वीं बार रक्तदान किया।

राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित; रक्तकोष फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस ने 78वीं बार रक्तदान किया।

*राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित; रक्तकोष फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस ने 78वीं बार रक्तदान किया।।*

*जयपुर:-* रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर में राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह-2022 आयोजित हुआ जिसमें राज्यभर से रक्तकोष फ़ाउंडेशन के पदाधिकारियों और सक्रिय रक्तदाताओं ने प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक और रक्तकोष फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस ने कहा कि रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ और पुनीत कार्य है जिसके माध्यम से रक्तदाता नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीज़ों को नया जीवन देते हैं। विश्व रक्तदाता दिवस 2022 की थीम यह है कि रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है। इस प्रयास में शामिल हों और जीवन बचायें। रक्तकोष फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल मर्मिट और ब्लड सेल के राज्य नोडल अधिकारी डॉ गिरीश द्विवेदी व राज्य समन्वयक मनीष चौधरी ने सभी ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों और राज्य भर से आए रक्तदाताओं से रक्तदान के महत्व और प्रोत्साहन हेतु विचार-विमर्श किया। रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा विगत चार वर्षों में 500 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करके 60 हज़ार यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की रक्त वाहिनी में आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने 78वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ कई अन्य युवाओं ने भी रक्तदान किया। समारोह में झालावाड़ निवासी प्रीतिमा पुलक, गिनीज़ बुक वर्ड रिकोर्डधारी सौरभ सोनी, भारजा (सिरोही) निवासी जितेंद्र परिहार, हितेश कुमार, शाहपुरा (जयपुर) निवासी मुकेश शर्मा, धोरिमन्ना (बाड़मेर) निवासी श्रीराम ढाका ने रक्तदान आधारित गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी।

श्रीगंगानगर ज़िला रक्तदान में शीर्ष पर-
रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा विगत चार वर्षों में राज्य में सर्वाधिक रक्तदान करने पर ज़िला शाखा श्रीगंगानगर को प्रथम, झालावाड़ को द्वितीय और हनुमानगढ़ को तृतीय स्थान के सम्मान से नवाज़ा गया।

तीन रक्तवीरों को कार्ल लैंडस्टिनर अवार्ड-
रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान के लिए सराहनीय कार्य करने पर बारां ज़िलाध्यक्ष नंदलाल केसरी, श्रीगंगानगर ज़िलाध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई तथा सिरोही ज़िला संयोजक जितेंद्र परिहार को कार्ल लैंडस्टिनर रक्तदान अवार्ड-2022 से नवाज़ा गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित-
रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा राज्यभर में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करने हेतु राजस्थान राज्य स्तरीय रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन, निबंध और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के 31 ज़िलों के 455 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। पोस्टर पेंटिंग में अभिनव जालोर प्रथम, रिया गुप्ता भरतपुर द्वितीय एवं मोहम्मद फ़रहान भीलवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में देवेंद्र राज़ जालोर प्रथम, रविराज सिंह राठौड़ चितौड़गढ़ द्वितीय एवं उषा वर्मा “वेदना” जयपुर तृतीय स्थान पर रहें। निबंध प्रतियोगिता में रश्मि नामदेव कोटा प्रथम, उमाराम कलबी ज़ालोर द्वितीय एवं डॉ रूपा व्यास चितौड़गढ़ तृतीय स्थान पर रहें। क्विज़ प्रतियोगिता में मुकेश कटारिया नागौर प्रथम, नितिन गुप्ता झालावाड़ द्वितीय एवं रश्मि नामदेव कोटा तृतीय स्थान पर रहें। समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया।