पिंडवाड़ा हाईवे पर दो हादसे

पिंडवाड़ा हाईवे पर दो हादसे

पिंडवाड़ा हाईवे पर दो हादसे

उदयपुर,कोटड़ा

पिंडवाड़ा हाईवे पर दो हादसे

बुधवार को बेकरिया थाना क्षेत्र में एक किमी दायरे में दो हादसे हो गए| पहला हादसा सुबह दस बजे उखलियात सुरंग के समीप अक्यावड़ में ट्रक व ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई,जिसमें ट्रेलर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद  दोनों को उदयपुर में  रेफर किया।दूसरा हादसा एक तरफा यातायात के चलते हुआ, जिसमें चालक के केबिन में बुरी तरह से फंस जाने से  तीन घंटों  के बाद निकाला जा सका। सूचना  के अनुसार सुरंग के समीप आक्यावड़ में सीमेंट से भरे ट्रक व पत्थरों से भरे ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। बेकरिया पुलिस, 108 व हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।हादसे में किसी की जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।