चेतावनी:गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती काे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, चुनाव में देंगे जवाब

चेतावनी:गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती काे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, चुनाव में देंगे जवाब

चेतावनी:गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती काे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, चुनाव में देंगे जवाब

उदयपुर
चेतावनी:गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती काे विधानसभा में घुसने नहीं देंगे, चुनाव में देंगे जवाब

मदार गांव में  एमपीयूएटी के कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल की मौजूदगी में भेंट की गई महाराणा प्रताप की तस्वीर को गोगुंदा विधायक द्वारा पैरों में रखने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया।करणी सेना ने विधायक प्रताप गमेती को फोन पर जयपुर विधानसभा में नहीं घुसने और चुनाव में जमानत जब्त करवाने की चेतावनी दी।करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा जयपुर में ही है, आप जयपुर आएंगे ताे करणी सेना अच्छे से स्वागत करेगी।उदयपुर के स्मार्ट विलेज मदार में मंगलवार काे किसान संगाेष्ठी में राज्यपाल कलराज मिश्र और गाेगुंदा विधायक प्रताप गमेती बताैर अतिथि आमंत्रित थे।अतिथियाें काे महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की थी।विधायक ने उनके पैरों के पास रख दिया।कांग्रेस  के  नेताओं ने महाराणा प्रताप का अपमान बताया और इस्तीफे की मांग की। रात्रि काे करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया व गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती के बीच तीखी बहस हुई।  दाे ऑडियाे वायरल हाे रहे हैं।

करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया ने ऑडियो में कहा कि बीजेपी वालों ने भांग पी रखी है क्या..? कभी सतीश पूनियां, कभी गुलाबचंद कटारिया ताे कभी गाेगुंदा विधायक महाराणा प्रताप का अपमान कर रहे हैं। कई बार ऑडियाे में प्रताप गमेती  माफी मांगते भी नजर आते हैं।गाेगुंदा विधायक प्रताप गमेती ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी, इसे मानवीय भूल समझा जाए।