राज्यसभा में सांसद जया बच्चन बोलीं- मैं श्राप देती हूं,भाजपा के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं
राज्यसभा में सांसद जया बच्चन बोलीं- मैं श्राप देती हूं,भाजपा के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं
नई दिल्ली
राज्यसभा में सांसद जया बच्चन बोलीं- मैं श्राप देती हूं,भाजपा के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं
सोमवार को पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही थी,दूसरी ओर राज्यसभा में सरकार पर सपा सांसद जया बच्चन का गुस्सा सातवें आसमान पर था।गुस्से में जया बच्चन ने केंद्र सरकार और भाजपा सांसदों को यहां तक कह डाला कि मैं श्राप देती हूं कि BJP के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं।नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती।क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को।
भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने जया पर स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित करने का आरोप लगाया। कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। कोई भी चेयर का अपमान नहीं कर सकता।जया बच्चन सांसद पर बिफर गईं,खूब खरी-खोटी सुनाई।जया ने कहा कि आप हमें बोलने ही नहीं देते तो आप ही (भाजपा सांसद) अकेले सदन चला लीजिए।इतने गुस्से में थीं कि जया बच्चन हांफने लगीं। जया बच्चन को कुछ सेकेंड के लिए रुकना भी पड़ा।जया बच्चन ने कहा कि आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं है तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं शाप देती हूं।जया ने चेयर से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए और ऐसे सदस्यों पर एक्शन होना चाहिए।
समाजवादी पार्टी- बदले की भावना से हो रही है कार्यवाही
समाजवादी पार्टी ने कहा कि BJP वाले सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए दबाव की राजनीति कर है|चुनाव के वक्त भाजपा बौखला गई है और उत्तर प्रदेश की सत्ता उनके हाथ से जाने वाली है,इसलिए आयकर विभाग ने छापेमारी की है।सांसद जया बच्चन के परिवार को जान बूझकर तंग किया जा रहा है।