अलवर में मूकबधिर के साथ दुष्कर्म मामला,एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
अलवर में मूकबधिर के साथ दुष्कर्म मामला,एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अलवर में मूकबधिर के साथ दुष्कर्म मामला,एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भीनमाल
भीनमाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान के अलवर ज़िले में 15 साल की बेटी से हुए अनाचार पर पुरजोर विरोध जताया। एवं महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।नगर मंत्री धनाराम देवासी ने बताया की करोना कॉल से उच्च शिक्षण संस्थानों की उपेक्षा व अनदेखी की जा रही है जिससे छात्र हितों के साथ कुठाराघात हो रहा है। सामाजिक क्षेत्र में निरंतर बढ़ते अपराध युवाओं को भ्रमित करने के साथ प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं। आज का युवा भविष्य का निर्माता है। छात्र हित में मांगे मांगने के लिए विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय में में राजनीति द्वारा प्रेरित स्थानान्तरणों को रोका जाना चाहिए व इस हेतु स्थानांतरण नीति बनाई जानी चाहिए। रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाना चाहिए। विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों की भर्तियां समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर की भर्ती एजेंसी द्वारा करवाई जाए। विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों में राजनैतिक हस्तक्षेप रोका जाये। छात्रावासों में सुविधाओं को बढ़ाना एवं प्रवेश की प्रक्रिया पारदर्शी बनानी चाहिये। सभी शिक्षण संस्थानों में टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाये। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है इस हेतु सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति का अवलंबन करना चाहिए। इन घटनाओं के लिए त्वरित कोर्ट की व्यवस्था की जाये तथा पीडिता के लिए आश्रय स्थलों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। बेरोजगारी भत्ता नियमित प्रदान करते हुए भत्ते का विस्तार एवं भत्ते में बढ़ोतरी, राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के ग्राफ पर प्रभावी रोक लगाने, भष्ट्राचार में लिप्त अधिकारियों पर सरकार तुरंत जाच करने का आदेश देकर उन पर कठोर कार्यवाही करवाई करने सहित स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में पीजी में भूगोल,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान इत्यादी प्रमुख विषयों को जोड़ा जाये। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति की जाये। राजकीय महाविधालय में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों को अतिशीघ्र भरा जाये।राजकीय महाविधालय में लम्बे समय से बंद पड़े पुस्तकालय को पुन: शुरु किया जाये। छात्रसंघ चुनाव करवाये जाये।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करता है कि उपर्युक्त तथ्यों का अवलोकन कर छात्र हितों को प्रमुखता दी जाये तथा जल्द कार्यवाही कर छात्र हित में निर्णय लिया जायें। इस मौके पर अंकित दुआ,मंजू फुलवरिया, चंदनसिंह,करण बंजारा, साहिलसिंह,रोहित सेन, सरवन सोनी, करण बंजारा, विक्रम सोनी, मयंक दवे, पंकज माली, महेंद्र मेघवाल, दशरथ, ललित, भावेश लखारा, दसरथ राणा, सागर अरोड़ा, अजयपाल सिंह,कुणाल दर्ज़ी,कृष्ण सिंह,ललित माली, यथवन माली, गोपाल भाड़का ,गोपाल देवासी, रामराम प्रजापत,पूर्ण वैष्णव,अलका नवल,मंजूफुलवारिया,किरण,पूजा,दीपिका,रोहित सेन, दसरथ राणा, सागर, अजयपालसिंह, कुणाल दर्ज़ी,कृष्णासिंह,ललित माली, यथवन माली, गोपाल भाड़का,गोपाल देवसी, रामराम प्रजापत सहित छात्र छात्रा मौजूद रहे।