महिलाओं का त्यौहार निर्जला ग्यारस पर रावणा राजपूत समाज ने शीतल पेय पदार्थ पिलाकर रचनात्मक कार्य किया

*महिलाओं का त्यौहार निर्जला ग्यारस पर रावणा राजपूत समाज ने शीतल पेय पदार्थ पिलाकर रचनात्मक कार्य किया*
*दान पुण्य कार्य करना मानव जीवन में सबसे बड़ा धर्म है- डां. प्रियंका चौधरी*
निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर रावणा राजपूत समाज हितकारिणी नगर सभा ने शीतल जल व पेय पदार्थ सैकड़ों राहगीरों को पिलाकर तपती दोपहरी में राहत दिलाने का कार्य किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों समाज बंधु एकत्र होकर प्रातः बेला में ढोल नगाड़ों के साथ प्याऊ का उद्घाटन करते हुए कई समाज सेवक सेवकों को सादर निमंत्रण पर उपस्थिति दर्ज करवाई ।
इस कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री डां. प्रियंका चौधरी चोहटन प्रधान रूपा राम सारण कांग्रेस युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ उपप्रधान छोटू सिंह पवार के साथ नगर सभा अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में नगर सरक्षक अर्जुन सिंह भाटी कैप्टन मोहन सिंह गहलोत डा गोरधन सिंह जहरीला भुर सिंह दोहट उपाध्यक्ष चुतर सिंह दोहट बाबू सिंह चौहान के आथित्य में साथ कई पदाधिकारियों के देखरेख में आयोजित किया गया ।
भाजपा नेत्री डा प्रियंका चौधरी ने बताया दान पुण्य करना मानव जीवन में सबसे बड़ा धर्म है इस पुनीत कार्य में सहभागिता निर्वहन करते हुए इस पुण्य कार्य में समय के साथ धन समर्पण करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया पेय पदार्थ के रूप में जलजीरा फ्रूटी जूस आदि की व्यवस्था नजर आई वहीं सामान्य जल की व्यवस्था भी नजर आई राहगीरी चलते हुए सुरुचि से इस पेय पदार्थ का सेवन कर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं ।
चौहटन प्रधान रूपा राम सारण ने बताया कि समाज के इस प्रकार के आयोजनों को समाज की सक्रियता को एकजुटता को प्रदर्शित करने का कार्य किया
काग्रेस युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने समाज द्वारा पुण्य कार्य के लिए नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ और पूरी कार्यकारिणी भूरी भूरी प्रशंसा की नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ ने सभी पधारे अतिथि गण और समाज बंधुओं का कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पुरख सिंह चौहान किशोर सिंह भाटी हरिसिंह राठौड़ मनोहर सिंह मेड़तिया रमेश सिंह दोहट उगम सिंह सोलंकी खीम सिंह चौहान सुरेश सिंह गोहिल ओम सिंह राठौड़ सवाई सिंह भाटी भोम सिंह कुंपावत राठौड़ जसवंत सिंह राठौड़ अनीता चौहान मधु परिहार गोविंद सिंह सोढा मुल्तान सिंह पदम सिंह राठौड़ केवल सिंह गोहिल मिश्र सिंह चौहान भूपेंद्र सिंह चौहटन दिलीप सिंह परमार अनेक समाज बंधु शामिल थे