हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में भर्ती शुरू होगी, रोस्टर रजिस्टर पर आपत्तियां माँगीं 

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में भर्ती शुरू होगी, रोस्टर रजिस्टर पर आपत्तियां माँगीं 

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में भर्ती शुरू होगी, रोस्टर रजिस्टर पर आपत्तियां माँगीं 

जयपुर 

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर में शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार के परिपत्र के अनुरूप प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों के लिए तैयार किए गए ऑपरेशन रोस्टर रजिस्टर एवं आरक्षण के  प्रावधान विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय ने इन प्रावधानों पर आपत्तियाँ आमंत्रित की हैं, जिन्हें दिनांक 28 नवम्बर 2021 तक कुलसचिव को ई-मेल से registrar@hju.ac.in पर दर्ज कराया जा सकता है।