JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी की रिहाई को लेकर 'जय राजपुताना संघ' सिरोही, द्वारा डीएम डॉ भंवरलाल को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन दिया ।
JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी की रिहाई को लेकर 'जय राजपुताना संघ' सिरोही, द्वारा डीएम डॉ भंवरलाल को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन दिया ।
सिरोही
JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी की रिहाई को लेकर 'जय राजपुताना संघ' सिरोही, द्वारा डीएम डॉ भंवरलाल को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन दिया ।
राजपूत समाज के गणमान्य लोगों द्वारा भाटी पर की गई कार्रवाई को अनुचित मानते हुए जल्द रिहाई की उठाई मांग वरना संघ करेगा आंदोलन। जिसमें वाजिब मांगो को लेकर भाटी पर की गई कार्रवाई को अनुचित मानते हुए जल्द से जल्द रिहाई की मांग की गई इस दौरान ज़िला परिषद सदस्य दिलीप सिंह मांडाणी ,भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह चौहान ,एडवोकेट भेरूपाल सिंह नरसाणा,गजेंद्र सिंह रुखाडा ,अर्जुन सिंह बारेवडा, सुरेंद्र सिंह जैला, गोविंद सिंह गोडाना, और जय राजपुताना संघ सिरोही के सदस्य उपस्थित रहे।