नियमित करे हरि सुमिरन, सच्चे मन से की गई पुकार सुनते है भगवान: प्रेम बाईसा*

*फतेहगढ़ जैसलमेर*
*नियमित करे हरि सुमिरन, सच्चे मन से की गई पुकार सुनते है भगवान: प्रेम बाईसा*
*जन जीव कल्याण सेवा*
*संस्थान की ओर से महंत श्री वीरानाथ जी महाराज के सानिध्य में शिव चोहवटा फतेहगढ़, जैसलमेर में चल रही भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा का वाचन करते हुए साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा की मनुष्य जैसा कर्म करेगा, वैसा फल अवश्य मिलेगा ! हर मानव को कर्म का फल भोगना ही पड़ेगा इसलिए मानव मात्र को हमेशा अच्छे कर्म पर मनुष्य जीवन का उदार करना चाइए जो। व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है वह सांसारिक दुखो से मुक्त हो जाता है सात दिन से चल रहे कार्यक्रम भागवत कथा कार्यक्रम की अच्छी कवरेज करने पर मरुधर आईना परिवार डिजिटल भास्कर पत्रिका परिवार का प्रेम बाईसा ने जताया आभार जैसलमेर के डिजिटल भास्कर पत्रिका के ब्यूरो एवं मरुधर आईना के ब्यूरो राकेश दहिया को किया सम्मानित*