रेवदर विधायक ने चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा ।
रेवदर विधायक ने चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा ।

सिरोही
रेवदर विधायक ने चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा ।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने रेवदर- सेलवाड़ा सड़क पर चल रहे नवीनीकरण कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया,निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रहे। इस बाबत अधिकारियों एवं सम्बंधित ठेकेदार को निर्देशित भी किया। विधायक जगसीराम कोली अपने क्षेत्र में हर पल जनता बीच सेवा देते रहते, जनता के बीच अपनी भूमिका निभा रहे ।