कोरोना गाइडलाइन की पालना में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला कलेक्टर  ने जारी की सूचना

कोरोना गाइडलाइन की पालना में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला कलेक्टर  ने जारी की सूचना

कोरोना गाइडलाइन की पालना में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला कलेक्टर  ने जारी की सूचना

कोरोना गाइडलाइन की पालना में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस जिला कलेक्टर  ने जारी की सूचना

जालोर


कोरोना गाइडलाइ्र्रन के साथ गरिमापूर्ण एवं उत्साह से मनाए गणतंत्र दिवस 


जालोर  जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 के आयोजनार्थ तेयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार गरिमापूर्ण एवं उत्साह के साथ किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाईन के अनुसार कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था के साथ ही आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इसकी पालना की जाये।  गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने के लिये अवश्य भिजवाये। मुख्य समारोह मे सम्मानित होने के लिये अधिकारी अभिशंषा पत्र 19 जनवरी तक अवश्य भिजवा दें। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल जालोर स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही समारोह के दिन सैनेटाईज के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई एवं शहर में रोशनी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली गाइड लाईन के अनुसार ही इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया ने सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोजन को आकर्षक एवं उत्साहपूर्वक मनाये जाने की बात कही।कार्यक्रम में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जायेगी। मुख्य समारोह के उपरांत दोपहर में प्रशासन व नागरिक के मध्य क्रिकेट का मैत्री मैच खेला जायेगा साथ ही निर्देशानुरूप संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 
बैठक में जालोर उपखण्ड़ अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सीएमएचओ गजेन्द्र सिंह देवल, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, एडीपीसी चन्द्रकांत रामावत, महाविद्यालय के एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. बंशी दर्जी, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, उद्घोषक अनिल शर्मा, एन.सी.सी अधिकारी अम्बिका प्र्रसाद तिवारी, दलपत सिंह आर्य, शेलजा माथुर, निशा कुट्टी सहित गणतंत्र दिवस आयोजन से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।