अवैध शराब की दुकान से मोहल्ले वासी परेशान

अवैध शराब की दुकान से मोहल्ले वासी परेशान

अवैध शराब की दुकान से मोहल्ले वासी परेशान

अवैध शराब की दुकान से मोहल्ले वासी परेशान प्रशासन सोया गहरी नींद में 
भीनमाल 

शहर के बीचोबीच जाकोब तालाब के पीछे भाट समाज श्मशान भूमि के पास शराब के ठेके की  अवैध ब्रांच   चल रही है पिछले 15 दिनो में तीन चार बार शिकायत करने तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ,यह अवैध शराब की दुकान शहर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक देवालय खीमत माता तथा नीम गोरियां  खेतलाजी मंदिर के मुख्य रोड पर है जहाँ से आमलोग व दर्शनार्थी का मुख्य रास्ता होने के कारण लोगो मे भय रहता है तथाकाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस अवैध शराब की ब्रांच के बारे में आबकारी विभाग से संपर्क करना चाहा तो वहां पर कोई फोन अटेंड नहीं कर रहा है और भीनमाल मुख्यालय कि पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे आमजन में काफी रोष है मोहल्ले वासियों की माने तो उनका कहना है कि पहले की तरह पुलिस गश्त रात में निरीक्षण नहीं कर रही है सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर कभी कभार पुलिस वैन आती है तो ठेका संचालक को पूर्व में सूचना दे दी जाती है जिससे वह सावधान रहता है और हर बार की तरह चालाकी से बस निकलता है भीनमाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और आबकारी विभागभी  कोई कार्रवाई नही कर रहा है अत जालौर आबकारी विभाग जालौर पुलिस हेड क्वार्टर से अनुरोध है कि इस बार जल्द कोई एक्शन ले कार्रवाई करें जिससे आम आदमी के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे हैं और पुलिस की साख बनी रहे