सुरक्षा मांग रही बालोतरा की सड़कें...इस ख़ौफ़ को कैसे मिटाए..।

सुरक्षा मांग रही बालोतरा की सड़कें...इस ख़ौफ़ को कैसे मिटाए..।

सुरक्षा मांग रही बालोतरा की सड़कें...इस ख़ौफ़ को कैसे मिटाए..।

सुरक्षा मांग रही बालोतरा की सड़कें...इस ख़ौफ़ को कैसे मिटाए..।

बालोतरा में लगातार एक के बाद एक हो रही चैन स्नेचिंग, लूटपाट व वाहन चोरियों की वारदातों के बाद यह साफ हो गया है कि बालोतरा की सड़कें असुरक्षित है। रोजाना वाहनों की चोरी तो हो ही रही थी अब चैन स्नेचिंग ओर लूटपाट की घटनाएं भी आम हो गयी है। मतलब अब बदमाशो की पूरी दहशत है। इसके बाद भी बालोतरा पुलिस क्यों मौन है या फिर पुलिस के आला अधिकारी संज्ञान क्यो नहीं ले रहे है। यहाँ पर एएसपी, डीएसपी से लेकर सीआई रैंक तक के अधिकारी है फिर भी रोज की वारदातें होना एक बड़ा सवाल पैदा करता है। और तो ओर यहां के जनप्रतिनिधियों को कब फुर्सत मिलेगी जब वे इन वारदातों को लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। अगर ऐसे ही हालात रहे तो आम आदमी घर से बाहर निकलने में बार बार सोचेगा। जिस शहर में महिलाओ के साथ दिनदहाड़े झपटमारी कर चैन छीनकर बदमाश भाग रहे हैं महिलाएं तक सुरक्षित नही तो फिर इन बड़े पुलिस अधिकारियों की क्या मोनिटरिंग है? यह सवाल हर शहरवासी को पूछना चाहिए। एक तरफ नए एसपी साहब के प्रयासों से दूसरे कस्बो में एक्टिव पुलिस रोजाना खुलासा कर रही लेकिन दूसरी तरफ बालोतरा में बढ़ रहे अपराध की वजह से यहां की पुलिस पर सवाल पर सवाल उठ रहे। एसपी साहब को इन मामलों का संज्ञान लेना जरूरी है ताकि बालोतरा की आम जनता में ख़ौफ़ का माहौल मिट सके।