रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़ अपने पिता सहित फर्जी पट्टा प्रकरण में न्यायालय द्वारा भेजे गये जेल।
रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़ अपने पिता सहित फर्जी पट्टा प्रकरण में न्यायालय द्वारा भेजे गये जेल।

सिरोही (रोहिड़ा)
रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़ अपने पिता सहित फर्जी पट्टा प्रकरण में न्यायालय द्वारा भेजे गये जेल।
रोहिड़ा निवासी भरत रावल ने दर्ज कराया था मामला,रावल के अनुसार उसके पिता सीताराम जो रोहिड़ा के पूर्व सरपंच थे उन्हीं के फर्जी हस्ताक्षर कर वर्तमान सरपंच पवन कुमार ने अपने पिता चौपाराम के नाम से पट्टा जारी किया यह पट्टा पूरी तरह कूटरचित दस्तावेज है इस पट्टे पर सरपंच के तौर पर पूर्व सरपंच सीताराम के हस्ताक्षर किए गए हैं जो पूरी तरह जाली हैं,पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की सभी दस्तावेज जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए फॉरेंसिक रिपोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर वाली बात साबित हुई, जिस पर रोहिडा थानाधिकारी देवाराम सरपंच पवन कुमार गुजरात से गिरफ्तार किया था, अब 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश करने पर उन पिता पुत्र को जेल भेजा गया है, गौरतलब है विवादों से ग्रसित रही है सरपंच पवन कुमार की कार्यशैली,कभी अवैधतंबाकू और अवैध शराब स्टोक करने में भी है उछला नाम,कोराना संक्रमण काल में एक गर्भवती महिला को घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगाने सहित कई मामले उजागर हुए।