रुडिप ने मंगलवार जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया जागरुक।

रुडिप ने मंगलवार जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया जागरुक।

रुडिप ने मंगलवार जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया जागरुक।
रुडिप ने मंगलवार जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया जागरुक।

सिरोही
 रुडिप ने मंगलवार जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया जागरुक।

जल संरक्षण पर रुडिप की फिल्म दिखाई गई,शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान नगरिय आधारभूत विकास परियोजना 'रूडीप' ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया,प्रधानाचार्य हीरा खत्री और  कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार रुडिप के सी.एम.ई.सामुदायिक संगणक विशेषज्ञ  सौरभ पाण्डे ने जल सीवरेज,जल संरक्षण,जल अंकेक्षण विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया,जल संरक्षण पर रुडिप की प्रेरणादायी फिल्म प्रोजेक्टर पर दिखाई गई,समारोह में सहायक अभियन्ता अशोक कुमार ने शिरकत की,विद्यालय की दस बालिकाओं ने प्रारुप के अनुरुप विद्यालय में जल का अंकेक्षण किया,विद्यार्थियों ने जल संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किये,सामुदायिक जागरुकता,सहभागिता,परियोजना संकल्प,गुणवत्ता,उपयोगिता,सुरक्षा,समयबद्धता और पारदर्शिता विषय पर प्रकाश डाला।