ग्रामीण ओलंपिक महाकुंभ का आगाज।
Rural Olympic Mahakumbh begins.
ग्रामीण ओलंपिक महाकुंभ का आगाज।
गुडामालानी। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ग्रामीणों के खेल महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आगाज मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच दिनेश पी शर्मा, अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल सोनी, पीईईओ शंभूदान बारहठ, प्रधानाचार्य नारायणदास स्वामी के आतिथ्य में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर ध्वजारोहण से हुआ।
पूर्व सरपंच दिनेश पी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है। यह उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है। ऐसे में राजीव गांधी ग्रामीण खेलों की बदौलत प्रदेश भर में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण आएगा और गांवों की खेल प्रतिभाओं आगे आएगी।
पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल सोनी ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है। इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
पीईईओ शंभूदान बारहठ ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें 14 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
इस अवसर पर दिनेश जी शर्मा, कांतिलाल सोनी, पीईईओ शंभूदान बारहठ, प्रधानाचार्य नारायणदास स्वामी, व्याख्याता वेहनाराम सोनगरा, जगमालाराम बिश्नोई, तेजाराम पटेल, मोहनलाल विश्नोई, शारीरिक शिक्षक मोहनलाल गोयल, कमला विश्नोई, निर्णायक मंडल के गजराज भाटी, खेमाराम नागल, उदयराज गोदारा, वालाराम गर्ग सहित खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वेहनाराम सोनगरा ने किया।