SOP जारी एग्रीकल्चर ड्रोन इस्तेमाल के लिए,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले-किसानों को फायदा होगा
SOP जारी एग्रीकल्चर ड्रोन इस्तेमाल के लिए,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले-किसानों को फायदा होगा

नई दिल्ली
SOP जारी एग्रीकल्चर ड्रोन इस्तेमाल के लिए,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले--किसानों को फायदा होगा
फसलों के बीच घुसकर किसानों को खाद-दवा का छिड़काव करने की जरूरत नहीं होगी।ड्रोन के जरिए होगा सब काम|केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए।SOP में फ्लाइंग परमिशन, एरिया डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन, वेट क्लासिफिकेशन, ओवरक्राउडेड एरिया रिस्ट्रिक्शन, ड्रोन रजिस्ट्रेशन, सेफ्टी इंश्योरेंस, पायलटिंग सर्टिफिकेशन, ऑपरेटिंग प्लान, एयर फ्लाइट जोन, वेदर कंडीशन और इमरजेंसी हैंडलिंग प्लान समेत अन्य एस्पेक्ट शामिल हैं।ड्रोन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होगा।फसलों के बीच जाकर छिड़काव करने में काफी दिक्कतें आती हैं। कम समय में ज्यादा एरिया को कवर किया जा सकेगा। लेबर की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले-पिछले साल देश में टिड्डियों के प्रकोप को दूर करने के लिए ड्रोन सहित नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।
- ड्रोन ऑपरेटर अप्रूव्ड इंसेक्टिसाइड का ही उपयोग कर सकेंगे।एरिया मार्किंग की जिम्मेदारी ड्रोन ऑपरेटर की होगी।
- फर्स्ट एड फैसिलिटी ऑपरेटर की ओर से ही प्रोवाइड कराई जाएगी। 24 घंटे पहले अथॉरिटी को ड्रोन को उड़ाने के जानकारी देनी होगी।
- सर्टिफाइड पायलट ही एग्री ड्रोन उड़ा सकेंगे।