एसपी के नेतृत्व में जिले में चोरी हुए मोबाइल लौटाए गए, लोगों के चेहरे पर आई हंसी
एसपी के नेतृत्व में जिले में चोरी हुए मोबाइल लौटाए गए, लोगों के चेहरे पर आई हंसी
उदयपुर: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इन दिनों अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जब आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस को उनके पास से कई कीमती मोबाइल फोन, रुपए-पैसे इत्यादि प्राप्त हुए। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में लोगों को उनका कीमती सामान हटाया गया, जो कि चोरी हो गया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पुलिस लाइंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करीब 133 लोगों के चोरी हो गए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक का कहना था अक्सर ऐसा होता है कि लोग मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते हैं, और फिर उन्हें इस बात की चिंता सताने लगती है कि मोबाइल मिलेगा या नहीं। ऐसे में पुलिस टीम के सहयोग से जिले में चोरी हुए फोन आदि को पुलिस ने उनके असली मालिकों तक पहुंचाया, इस दौरान मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।