सैमसंग एंट्री लेवल स्मार्टफोन:कीमत 7999 रुपए
सैमसंग एंट्री लेवल स्मार्टफोन:कीमत 7999 रुपए

सैमसंग एंट्री लेवल स्मार्टफोन:कीमत 7999 रुपए
गैलेक्सी सीरीज में सैमसंग ने स्मार्टफोन A03 कोर लॉन्च किया है।स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया है।इसकी कीमत 7,999 रुपए है।सैमसंग स्मार्टफोन 2GB और 32GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आएगा।लो बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर का स्पेसिफिकेशंस-
इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम दी है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) PLS TFT LCD डिस्प्ले दिया है। फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0है।इसका आस्पैक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9836A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी है। फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। माइक्रो SD कार्ड से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।